ट्यूलिप चौक पर सड़कों पर उतरे लोग, लगाया जाम, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:37 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-70 के ट्यूलिप चौक पर आज अचानक सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। जाम लगाने के कारण यहां वाहनों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद लोग सड़कों से हटे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, आज एक वाहन ने सड़क पर बेसहारा घूम रही गाय को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला। इसकी सूचना एसीपी सुरेंद्र फौगाट को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और जाम खुलवाने के लिए लोगों को समझाने लगे, लेकिन लोग नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें मौके पर बुलवाने की मांग पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने गाय के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। 

 

वहीं, पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट कर दिया और घटना की जानकारी नगर निगम अधिकारियों को दी। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा की मानें तो शहर में जगह-जगह गौवंश बेसहारा घूमती रहती है। कुछ लोगों ने डेयरी तो बनाई हुई है, लेकिन यह गौवंश का दूध निकालने के बाद उन्हें खुला सड़क पर छोड़ देते हैं जो चारा चरते हुए सड़क के बीच तक आ जाती हैं और इनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में वह उन नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं जो इन गौवंश को गौशाला तक नहीं पहुंचा रहे और इन लापरवाह डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं। वहीं, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने जब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वह सड़कों से हटने को तैयार हुए और मृत गौवंश को सड़क के बीच से हटाया। फिलहाल पुलिस ने भी यहां ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static