जिला मॉडर्न जेल भौंडसी फिर सुर्खियों में, मिले मोबाइल फोन सिम कार्ड व सुल्फा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 03:38 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव): जिला मॉडर्न जेल भौंडसी में प्रसाशन द्वारा चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान तीन मोबाइल फोन व 30 ग्राम सुल्फा मिला है। जिसकी लिखित शिकायत भौंडसी थाना पुलिस को भेजी गई। 

PunjabKesari, SIM card, Mobile, jail, sulfa

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जेल अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari, SIM card, Mobile, jail, sulfa

इससे पहले भी यहां मोबाइल फोन व नशीली वस्तुएं मिलने की घटना पहले भी हो चुकी है। साथ ही ये जेल कैदियों की आपस में गैंगवार, कैदी फरार हो जाने व अवैध उगाई को लेकर चर्चा का विषय बनी रही है। इस बात को लेकर जब पत्रकारों ने जेल प्रसाशन से बात करनी चाही तो उन्होंने पत्रकारों से बात करना उचित नहीं समझा।  

PunjabKesari, SIM card, Mobile, jail, sulfa


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static