देश की पहली मोबाइल सर्जिकल रोबोट यूनिट ‘एसएसआई मंत्रा एम’ यात्रा का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 08:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा विज्ञान, तकनीक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नई मिसालें कायम कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम से देश की पहली मोबाइल सर्जिकल रोबोट ट्रेनिंग यूनिट ‘एसएसआई मंत्रा एम’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस यात्रा की शुरुआत हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। यह यूनिट ‘मेड इन इंडिया’ सर्जिकल तकनीक की प्रतीक है और राजस्थान के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में 1500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि एसएस इनोवेशन्स जैसी विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी कंपनी यहीं से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि “एसएसआई मंत्रा एम” आधुनिक सर्जिकल केयर को आमजन तक पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी। यह यात्रा हरियाणा की नवाचार शक्ति का प्रमाण है।

 

उन्हें अवगत करवाया गया कि यह अत्याधुनिक मोबाइल यूनिट भारतबेंज 1824 चेसीज़ पर आधारित है, जिसका ग्रॉस व्हीकल वेट 18,500 किलोग्राम है। यह यूनिट देश की पहली ‘टेलीसर्जरी ऑन व्हील्स’ सुविधा से युक्त है, जिसमें लाइव सर्जिकल डेमो, इंटरैक्टिव ट्रेनिंग और गाइडेड सेशंस शामिल हैं। रियल-टाइम टेलीकम्युनिकेशन और संभावित सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से यह यूनिट दूर-दराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगी।

 

यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से होगी, जिसके बाद यह जोधपुर, अजमेर और अन्य चिकित्सा संस्थानों तक पहुँचेगी। पहले चरण में 500 से अधिक डॉक्टरों एवं चिकित्सा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

एसएस इनोवेशन्स के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह केवल एक तकनीकी यात्रा नहीं, बल्कि भारत में सर्जिकल शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत है। उनका मानना है कि इस प्रयास से हर स्तर के चिकित्सा पेशेवरों को उन्नत तकनीक तक सीधी पहुंच मिलेगी। हरियाणा से शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भारत को ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static