मोदी का ''मन की बात'' समाज सेवा के लिए प्रेरित करने वाला कार्यक्रम

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:02 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने पीएम मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम का 130वां संस्करण गुरुग्राम महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ भोंडसी के शांति कुंज पार्ट-2 में सुना। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन को जोड़ने, सकारात्मकता जगाने और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता का संकल्प दृढ़ करने वाला सशक्त संवाद है। उन्होंने कहा कि यह संवाद हर भारतीय को कर्म, कर्तव्य और करुणा के मार्ग पर प्रेरित करता है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने वर्ष 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस, पर्यावरण, स्वच्छता समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। बड़ौली ने बताया कि आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मतदाता को लोकतंत्र की आत्मा बताया। बड़ौली ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के संस्करण में इसका जिक्र किया और इसे देश के भविष्य के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के बाद से भारत में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियानों को एक ’राष्ट्रीय जनांदोलन’ में बदला है और लोगों ने भी इसे अपने जीवन में उतारा है। 

 

वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र तंवर ने कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का जोरदार स्वागत किया। उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल कार्यकर्ताओं बल्कि हर देशवासी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल बडोली का सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वागत किया। इस मौके पर किसान माेर्चा गुरुग्राम महानगर के जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज के साथ-साथ जिला अध्यक्ष अजीत यादव, जिला प्रभारी राजकुमार बोहरा, मन की बात कार्यक्रम के संयोजक हरविन्द्र कोहली सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static