Haryana: मोहनलाल बडोली ने राव नरेंद्र को कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बनने पर दी बधाई, भूपेंद्र हुड्डा को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:19 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली गोहाना पहुंचे। इस दौरान मोहनलाल बडोली ने कहा कि बीजेपी की सरकार 2014 से सभी महापुरुषों की जयंती लगातार मनाते आ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि 17 अक्टूबर को पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे और कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि हरियाणा को कई बड़ी सौगात मिलने की संभावना है।

राव नरेंद्र को कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष से बनाए जाने पर मोहनलाल बडोली ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। मैं उनको बधाई देता हूं। इसके साथ उन्होंने एक कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन ने वही जिम्मेदारी देने में एक साल लग गया।

उधर, बिहार के चुनाव को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता आने वाले समय में एनडीए की सरकार चुनने का काम करेगी। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से दिल्ली में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई थी, उसी प्रकार से बिहार में भी जीरो पर आउट होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली ऐसी सरकार है जो बड़ी संजीदगी के साथ काम कर रही है और जब भी कोई आपदा आती है तो एक प्रक्रिया के तहत उनकी मदद पहुंचाने का काम करती है और क्षति पूर्ति पोर्टल भी ओपन किया गया था। 

वहीं, उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के चलते जहां-जहां नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई करने के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता देने का काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static