HTET- 8 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, 4 हजार रहे अनुपस्थित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला प्रशासन ने बुधवार को पहले दिन एक सत्र में आयोजित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया। एचटेट लेवल-3 की परीक्षा के लिए जिला में कुल 40 केंद्र बनाए गए थे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जिला में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) कुशल कटारिया ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर जैमर लगाए गए थे और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए थे। वहीं हर केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि एक शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के लिए दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। सत्र में कुल 12 हजार 327 परीक्षार्थी परीक्षा देनी थी जिसमे से 4 हजार 147 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया था।

 

कल दो सत्रों में आयोजित होगी लेवल 2 व लेवल 1 की परीक्षा

कुशल कटारिया ने बताया कि वीरवार 31 जुलाई को लेवल दो व एक की परीक्षा  सुबह व शाम की दोपहर की  शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। लेवल 2 की परीक्षा 69 केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करवाई जाएगी जिसमें 20122 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेवल एक की परीक्षा के लिए 34 केंद्रों पर दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमें 10334 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static