आग से तबाही: हरियाणा के 15 जिलों में 800 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:32 PM (IST)

हरियाणा डेस्क:   हरियाणा के 15 जिलों में 814 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग की घटनाओं में नष्ट हो गई, जिससे 312 किसान प्रभावित हुए हैं जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। यह जानकारी राज्य कृषि विभाग ने दी। अधिकारियों ने बताया कि खेतों से होकर गुजरने वाली बिजली की लाइनों के कारण होने वाले शॉर्ट सर्किट इन आग का मुख्य कारण बनकर उभरे हैं। हालांकि, कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के दायरे में नहीं आती हैं, जो बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को कवर करती है।
 
सरकार ने अभी तक प्रभावित किसानों के लिए औपचारिक मुआवजा पैकेज की घोषणा नहीं की है. फिर भी, सूत्रों का कहना है कि प्रति एकड़ औसत नुकसान लगभग 50,000 रुपये है, जिससे अनुमानित कुल नुकसान काफी ज्यादा है। इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकट को स्वीकार करते हुए कहा, “राज्य में हाल ही में हुई आग की घटनाओं से फसलों, पशुधन और संपत्ति को नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.” उन्होंने सभी अधिकारियों को नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।


बता दें कि इस आगजनी में सिरसा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 266.28 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे 57 किसान प्रभावित हुए हैं. 18 अप्रैल को, रूपाना उर्फ़ दरबा खुर्द गांव के रूली चंद ने 40 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल खो दी, जिसका अनुमान 23.28 लाख रुपये है, जो कि प्रति एकड़ 24 क्विंटल की औसत उपज पर आधारित है।साथी ग्रामीणों सतपाल, कृष्ण और बलजीत को नौ एकड़ में नुकसान हुआ है, जिसमें से प्रत्येक को 5.24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक दिन बाद, रोरी गांव में किसान करनैल सिंह ने अपनी चार एकड़ गेहूं की फसल और अपने ट्रैक्टर को खो दिया, ऐसे में सिरसा में कुल नुकसान 1.55 करोड़ रुपये आंका गया है।

 

कैथल, जो दूसरे सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. वहां 146.3 एकड़ फसल बर्बाद हुई है, जिसका असर 61 किसानों पर पड़ा है. कौल गांव (पुंडरी) में जोगिंदर को 5.5 एकड़ में 100 फीसदी फसल का नुकसान हुआ है, साथ ही नौ अन्य किसानों को भी नुकसान हुआ है. इसके अलावा पबनावा गांव में सुमित और 11 अन्य लोगों ने कई एकड़ में अपनी फसलें खो दीं। फतेहाबाद तीसरे स्थान पर है, जहां 83.3 एकड़ में लगी फसल जल गई, जिससे 31 किसान प्रभावित हुए हैं।सैमन गांव में 25 एकड़ और 14 कनाल से अधिक फसलें नष्ट हो गईं है, जिसमें छह किसानों ने पूरी तरह से नुकसान होने की बात कही है।


कुरुक्षेत्र, जो चौथा सबसे अधिक प्रभावित जिला है, वहां 34 किसानों की 57 एकड़ फसल बर्बाद हो गई, जिससे कुल मिलाकर 30.41 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दीवाना गांव में साहब सिंह की छह एकड़ और चहतरपाल की चार एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static