चश्में से मुक्ति की सबसे आधुनिक लेजर तकनीक का बंसल आई हॉस्पिटल में हुआ शुभारंभः डॉ. बंसल
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:01 PM (IST)

ब्यूरो : उत्तर भारत में सबसे पुराने लेसिक केंद्रों में से एक बंसल आई हॉस्पिटल सदैव नई तकनीक लाने के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा चश्मा से आजादी के लिए नई तकनीक सिल्क लांच की है जिसे सबसे पहली बार उत्तर भारत ( दिल्ली व एनसीआर के अलावा) में लाने का श्रेय बंसल आई हॉस्पिटल को जाता हैं।
यह तकनीक एलीटा नामक मशीन जो दुनिया की सबसे तेज व उन्नत है। जो लोग अपना चश्मा हटवाने के बारे में सोच रहे हैं। यह तकनीक उनके लिए एक वरदान की तरह है। जॉनसन एंड जॉनसन हमेशा नई नई तकनीकों को लांच करने के लिए जानी जाती है, सिल्क से पहले इसी कंपनी की तकनीक ऑय डिज़ाइन स्टूडियों 2.0 से बंसल आई हॉस्पिटल में काफ़ी मरीज़ों का इलाज लेज़र से किया जा चुका है। सिल्क प्रक्रिया में कॉर्निया की सतह के नीचे टिश्यू की एक पतली लेंटीक्यूल बनाई जाती है जिससे आँखों के नंबर को ठीक किया जाता है। सिल्क तकनीक फ्लैपलेस होने की वजह से अगले दिन ही व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के सभी काम कर सकता है।
इस तकनीक में पहली बार बाईकन्वेकस आकर का लेटीक्यूल बनाया जाता है, जोकी ब्रिज मुक्त टिश्यु विच्छेदन पेश करता है, जिसके कारण तेज दृष्टी व फोकस अच्छा बनता है। यह तकनीक उन प्रोफेशनल लोगों के लिए बेहतर तकनीक है, जो अपना कैरियर आर्मी, नेवी, पुलिस व एयरफोर्स में बनाना चाहते हैं, क्योंकि इस तकनीक से मेडिकल टेस्ट में जल्दी पता नहीं लगता। लेसिक के मुकाबले सिल्क ने ना केवल स्माइल को पीछे छोड़ दिया है बल्कि पारंपरिक लेसिक प्रक्रिया पर बढ़त के साथ इस क्षेत्र में क्रांति ला दी है जबकि लेसिक, स्माइल और कॉनटूरा चश्मे की आवश्यकता को समाप्त करने में सक्षम है, परंतु सिल्क तीव्र गति से तथा बेहतर सुरक्षित ढंग से फोकस बनता हैं। पहले की तकनीक के मुकवाले आँखों में सूखा पन भी काफी कम हैं। कम सूखेपन के कारण ये तकनीक कंप्यूटर इंजीनियर जैसे मरीजों के लिए वरदान हैं।
बंसल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ वी के बंसल और डॉ आशीष बंसल लेसिक लेज़र के क्षेत्र में जाने माने सर्जन है। दोनों डॉक्टर्स ने कई हज़ारों लोगों को चश्मे और आँखों की अन्य बीमारियों से निजात दिलाई है। बंसल ऑय हॉस्पिटल में आँखों की अन्य बीमारियां जैसे सफेद मोतिया, काला मोतिया, आँखों में भेंगापन का इलाज किया जाता है। यह हॉस्पिटल पिछले 37 सालों से अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है, बंसल ऑय हॉस्पिटल ई सी एच एस, सी जी एच, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार, हिमाचल सरकार, आयुष्मान भारत व सभी बीमा कंपनियों पेनल पर है।