Yamunanagar Crime: 6 महीने से फरार मोस्टवांटेड आरोपी घर में बेड में छिपा मिला, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:01 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर पुलिस की ट्रैकडाउन मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। छह महीने से पुलिस की पकड़ से दूर और अपने ही घर में छिपकर बैठा मोस्ट वांटेड आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह आरोपी कई मामलों में वांटेड था। 

प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत एरिया के मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर सदर जगाधरी क्षेत्र में ही रहने वाला एक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर था, लेकिन छानबीन की तो पता चला कि यह आरोपी पिछले 6 महीने से अपने घर में ही कैद था। उसकी माता जब घर से बाहर निकलते तो घर का ताला बंद कर जाती और जब घर के अंदर आती तो अंदर से ताला लगा लेती थी। इन महीनो में किसी का भी उनके घर आना जाना नहीं हुआ। घर के अंदर बने कमरे में बेड में ही यह आरोपी छुप कर रहता था। बेड के ऊपर कपड़े बिखेर दिए जाते थे ताकि किसी को कोई शक ना हो लेकिन पुलिस को जब शक हुआ तो घर का ताला तोड़ा गया और इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि आज इस आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static