Haryana: सड़क पर बिखरे मांस के टुकड़े, मां-बेटी को ट्रक ने 100 मीटर घसीटा.... दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 09:20 AM (IST)

रोहतक: रोहतक के महम में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया । यहां नेशनल हाईवे नंबर-9 पर किशनगढ़ के पास   स्कूटी सवार मां-बेटी ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक ने स्कूटी के साथ मां-बेटी को 100 मीटर तक घसीटा। इस कारण सड़क पर दूर तक मांस के टुकड़े बिखर गए।

इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को किसी ने सूचना दी कि किशनगढ़ के पास हाईवे पर ट्रक ने दो लोगों को रौंद डाला है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। जांच अधिकारी सोमवीर ने बताया कि हादसे में मारी गई मां-बेटी की पहचान भिवानी के गांव मिताथल निवासी रविंद्र की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता व उनकी 12 वर्षीय बेटी परी के रूप में हुई।
 
मां-बेटी रोहतक में अपनी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में गई थीं और रास्ते में दुर्घटना की शिकार हो गईं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवा दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static