ये कैसी मां! बच्ची पैदा होते ही नदी में फेंकी, जन सेवा दल की टीम ने मासूम का रेस्क्यू कर की ये अपील
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:01 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा दिवस पर पानीपत से शर्मसार घटना सामने आई है। पानीपत में मां की ममता फिर शर्मसार हो गई। कलयुगी मां ने बच्ची पैदा होते ही नहर में फेंक दी। मौके पर जन सेवा दल की टीम पहुंची और उन्होंने बच्ची का नहर से रेस्क्यू किया। जन सेवा दल सदस्य चमन लाल गुलाटी ने बताया कि बच्ची एक दिन की लग रही है। जन सेवा दल की टीम ने लोगों से अपील की कि बच्चों को ऐसे ना फेंकें, हमें देकर जाएं। चमन गुलाटी ने कहा कि आज एकादशी और तुलसी विवाह के दिन कलयुगी मां ने घोर पाप किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)