शम्भू बॉर्डर पर आवाजाही शुरू, व्यापारियों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:09 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : शम्भू बॉर्डर खुलने से हरियाणा-पंजाब के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। अंबाला के लोगों ने भी राहत महसूस की है। अंबाला के व्यापारियों ने खुशी में लड्डू बांटे और शम्भू बार्डर खुलने का जशन मनाया। अंबाला में व्यापारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाये। व्यापारियों ने कहा 13 महीनों से उनके त्यौहार फीके रहे हैं, उन्हें मंदी की मार झेलनी पड़ी थी। आज वे बहुत खुश हैं, उन्हें उम्मीद है उनका व्यापार पटरी पर लौटेगा और उनकी मंदी के दिन खत्म होंगे। 

PunjabKesari

व्यापारियों ने कहा हरियाणा और पंजाब दोनों ने बहुत ही बेहतरीन कदम उठाया है। इससे सभी को राहत मिलेगी। बता दें कि पंजाब पुलिस ने बुधवार रात को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बेरिकेट्स हटाना शुरू कर दिए थे। आज बॉर्डर पर व्हीकल्स का आना-जाना शुरू हो गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static