अंबाला कैंट का इंडस्ट्रियल एरिया डूबा, व्यापारी बोले- पहले वाला दर्द भी नहीं भूल पाए थे...
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : भारी बारिश और बाढ़ ने अंबाला छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया को पानी-पानी कर दिया है। इलाके में करीब 7 फीट तक पानी भर गया है, जिससे व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। 2 साल पहले 2023 की बाढ़ का दर्द व्यापारी अभी भुला भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर उनका सारा सामान पानी की भेंट चढ़ गया।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले नुकसान की भरपाई भी पूरी नहीं हो पाई थी और इस बार की बाढ़ ने फिर से करोड़ों का नुकसान कर दिया। प्रशासन ने बीते दो वर्षों में कई इंतजाम किए थे। जिसमें इंडस्ट्रियल एरिया के चारों ओर बांध बनाए गए, ऊँची सड़कें तैयार की गईं ताकि पानी को रोका जा सके। मगर प्रकृति के आगे सभी उपाय नाकाम साबित हुए और पूरा इलाका नदी में तब्दील हो गया।
प्रशासन ने कोशिश नहीं की- व्यापारी
व्यापारी ने कहा कि प्रशासन ने कोशिशें तो कीं, लेकिन इस बार हालात इतने विकराल रहे कि सबकुछ बर्बाद हो गया। कई कारोबारी अब खुद को फिर से शून्य से शुरुआत करने की स्थिति में देख रहे हैं। रेस्क्यू में जुटे पुलिस और आपदा प्रबंधन दलों के अनुसार कुछ जगहों पर पानी का स्तर 10 से 12 फीट तक पहुँच गया, जिससे घरों का निचला हिस्सा पूरी तरह डूब गया। लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हुए और डूबने के डर से नीचे उतरने से कतरा रहे थे। रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)