लोकसभा चुनावों को लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह ने जताई इच्छा, बोले हिसार से लड़ना चाहते हैं चुनाव

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 05:12 PM (IST)

हिसार (संदीप सैनी): हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसके बाद बृजेंद्र सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 2900 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हांसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य पर 17 करोड़ और आदमपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 12 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर विकसित देशों के रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर बोलते हुए कहा आज भी वो उनके पिता वीरेंद्र सिंह के द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करते हैं। अगर बीजेपी हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट पर खुद चुनाव लड़ती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं। बीजेपी अगर जेजेपी को लोकसभा चुनाव में हरियाणा में एक भी सीट नहीं देती और गठबंधन में रहे जाए तो उन्हें कोई एतराज नहीं। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वो खुद हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं।

बृजेंद्र सिंह ने कहा हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के नेता कहते थे कि वो हरियाणा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं अब गठबंधन से लगता है कि उनको वो विश्वास नही रहा जो पहले था। आपको बता दें कुछ दिन पहले बीरेंद्र सिंह ने जींद में अपने समर्थको की रैली कर आवाहन किया था की हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन रहा तो वो पार्टी छोड़ देंगे। उनके समर्थको ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया था।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static