सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, लोगों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 10:36 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): बाढ़ की मार झेल रहे अंबाला के लोगों का दर्द जानने के साथ साथ उनकी मदद करने के इरादे से ग्राउंड जीरो पर उतरे सांसद कार्तिकेय शर्मा पिछले कई दिनों से सीधा लोगों के संपर्क में हैं। वह लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उन्हें हल करवाने का भी प्रयास कर रहे हैं। रविवार को भी सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला शहर के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों का दर्द जाना। इस दौरान गांव नग्गल पहुंचने पर लोगों ने कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शर्मा परिवार ही लोगों का दर्द समझ सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने यहां पर साइफन लगवाया था और साइफन का लाभ आज तक कई गांवों के लोगों को मिल रहा है।
कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को अंबाला के गांव नग्गल, सकराओं, खासपुरा, अद्दोमाजरा, मटेहड़ी शेखा, गोविंदगढ़ के साथ साथ अर्बन एरिया में बलदेव नगर, लक्ष्मी नगर सहित कई एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में उन लोगों के घरों में जाकर निरीक्षण किया, जिनकी इस बाढ़ के कारण घर की दीवारों में दरारें और छत्त गिरी है उस परिवारों से मुलाकात कर दर्द जाना। इस दौरान ग्रामीण लोगों ने बताया कि अंबाला के ग्रामीण एरिया में बाढ़ के कारण पशुधन का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं लोगों ने कहा कि बेशक पानी उतर गया है, लेकिन अब उन्हें इस बाढ़ की मार के कारण बिमारियों का डर सता रहा है। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह पहले ही सरकार को लिखित रुप से कई बिंदूओं पर अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं, जिसमें यह भी स्पष्ट किया गया था कि बाढ़ के बाद मेडिकल सुविधाएं की जरूरत महसूस होगी और सरकार ने उनकी मांग मानते हुए स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल सुविधाएं देने के आदेश दिए हुए हैं।
अंबाला में बाढ़ आने के बाद अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्यों से सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी को मिलकर काम करना चाहिए और यूनियन के नेताओं ने इस आपदा में लोगों की मदद करके अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है, जिसके लिए वह उन्हें सल्यूट करते हैं। इस दौरान सांसद ने किसान नेताओं के साथ बैठकर आपदा के समय आई दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस आपदा में लोगों का काफी नुकसान हुआ है। ये ही कारण है कि ग्रामीण व शहरी एरिया में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है कि वह उन लोगों की लिस्टें तैयार करें, जिनका इस आपदा में मकान टूटा हो या फिर पशुधन का नुकसान हुआ हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस आपदा में किसी अपने को खोने वाले को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है तो वहीं जिसका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उसे 80 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जिन भी लोगों के पशुधन का नुकसान हुआ है उन्हें भी आर्थिक मदद देने का सरकार ने वायदा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए भी आर्थिक सहायता की घोषणा की है, लेकिन इसमें केवल वहीं लोग लाभ के पात्र होंगे, जो दोबारा धान की बिजाई नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है कि उनके एरिया में किसी का भी नुकसान हुआ है तो 30 जुलाई से पहले उसका डाटा ऑन लाइन करें, ताकि सरकार की योजना के अनुसार उनकी आर्थिक मदद हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)