श्रीकांत की पत्नी का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर, हर संभव मदद का दिया भरोसा

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 10:21 PM (IST)

नूंह(एक बघेल): मध्य प्रदेश से सांसद प्रज्ञा ठाकुर सोमवार को नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कालेज में जुनैद- नासिर हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत की पत्नी से मिलने के पहुंची। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आया और मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन श्रीकांत की पत्नी को जल्द स्वस्थ होने के साथ साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। राजस्थान पुलिस ने जो कृत्य किया है, यह असहनीय है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को भी इस तरह नाजायज परेशान करना व महिला के साथ मारपीट करके उसके गर्भ को गिरा देना, इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता। उन्होंने साफ कहा राजस्थान पुलिस को इसकी सजा मिलेगी।

बता दें कि जुनैद नासिर हत्याकांड में श्रीकांत नामजद आरोपी है। जिसके घर पर राजस्थान पुलिस ने पिछले सप्ताह रेड की। श्रीकांत के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान राजस्थान पुलिस ने उसकी पत्नी कमलेश के साथ भी मारपीट की, जिससे उसके गर्भ में पल रहा 9 महीने का बच्चा मर गया।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)            

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static