सांसद राजकुमार सैनी कुरूक्षेत्र सीट से ही लडऩा चाहते लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 05:47 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने तमाम कयासों के बाद एक बार फिर से कुरूक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं। साथ ही कहा है कि उनकी टीम चाहती है कि वे सोनीपत या कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ें, मगर सोनीपत सीट बीएसपी के हिस्से हैं, ऐसे में वे कुरूक्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए बहनजी से बात करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीएम या पीएम बनने के लिए किसी चुनाव की जरूरत भी नहीं होती बल्कि छह माह तो बिना चुनाव लड़े भी कोई मंत्री रह सकता है।

सांसद सैनी ने कहा कि पांच मुख्यमंत्रियों की बदौलत दस फीसदी लोगों ने 69 हजार नौकरियां ले ली। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वे अपने मुद्दे लागू करेंगे, जिनमें जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देना, एक परिवार एक रोजगार देना, किसान मजदूर की इक_ी रोजगार नीति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता चौकीदारे का ढिंढोरा पीट रहे हैं, मगर वे पूछना चाहते हैं कि चौकीदार गरीबों की चौकीदारी कर रहे हैं या अमीरों की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static