कटारिया का बयान- बादल के नाम से पिंड छूटा, पंजाब में अपने दम पर भाजपा बनाएगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 08:20 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): केंद्रीय मंत्री और अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया अंबाला जाते समय कुछ देर के लिए कुरुक्षेत्र में रुके। मीडिया से बातचीत में रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट चाहे हमारे पास पहले नहीं थी लेकिन इस बार हम बरोदा से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अगर बरोदा से चुनाव लड़ते हैं तो लड़ें क्या दिक्कत है, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री तो जीतकर विधायक बने हुए हैं। 

कटारिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को रद्द करने की बात कह सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रहे हैं, लेकिन शायद वह एसवाईएल का मुद्दा भूल गए हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें खरी खरी सुनाई थी। 

पंजाब में आने वाले चुनाव में कहा कि भाजपा वहां अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और अब तक 50 सालों तक अकाली दल के साथ रहने के बाद बादल-बादल जपने के बावजूद अकाली दल ने हमारा साथ छोड़ा है तो जैसे हरियाणा में हम अकेले ही चुनाव लड़ा और अपनी सरकार बनाई, वैसे ही करिश्मा पंजाब में होगा, यानी भाजपा की सरकार बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static