अगर मैं सीएम बना तो बुढ़ापा पेंशन करूंगा पांच हजार रूपये प्रतिमाह: सैनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 09:50 PM (IST)

जींद(विजेंदर): कुरूक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने आज जीन्द में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के बैनर तले सत्ता हटाओ रैली में शिरकत की इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि इस बार उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है तो वे बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर पांच हजार रूपये प्रतिमाह कर देंगे। रैली का आयोजन विनोद आशरी द्वारा किया गया जो जीन्द विधानसभा सीट से इस पार्टी के संभावित उम्मीदवार है।

PunjabKesari

सैनी ने कहा कि अगर उन्हें इस बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 5 हजार रूपये महीना कर देंगे, इसके साथ साथ जनसंख्या के अनुपात में सौ फिसदी आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। हर परिवार से एक घर को नौकरी मिलेगी। जब तक नहीं मिलेगी तब तक दस हजार रूपये सहयोग राशि के रूप में मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static