सांसद संजय भाटिया मिले कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 08:24 PM (IST)
पानीपत (सचिन): करनाल लोकसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिन मंगलवार की सुबह उन्होंने टेस्ट करवाया था, टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सांसद संजय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सुबह #कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अभी होम क्वारंटाइन ही रहूँगा।
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) August 25, 2020
सुखद है कि सभी सहयोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव है।गत कुछ दिनों में आप में से जो भी स्वजन मेरे संपर्क में आयें हैं,वह स्वयं को क्वारंटाइन कर अपनी जाँच अवश्य करवाएं।
संजय भाटिया फिलहाल होम आईसोलेशन में रहेंगे। वहीं सांसद के निजी सचिव हिमांशु गौतम व चालक हरीश सहित सभी सहयोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।