आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवान के घर पहुंचकर सांसद सैलजा ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 09:18 PM (IST)

सिरसा : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवान जीवन सिंह के निवास स्थान, गांव रोहण में पहुंच कर परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कुमारी सैलजा गांव रोहण में शहीद के घर पहुंची और परिजनों से मिली। उन्होंने कहा कि भगवान परिजनों को इस दु:ख की घड़ी से उबरने का संबल प्रदान करें। मैं उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान को सच्चे दिल से नमन करती हूं। उनके साथ कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, राजेश चाडीवाल सहित अन्य कांग्रेस नेता थे।

उल्लेखनीय है कि गांव रोहण निवासी जवान जीवन सिंह (28) जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शुक्रवार शाम को शहीद जवान का उनके पैतृक गांव रोहण में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह 8 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनकी 2 बेटियां हैं। सेना ने शुक्रवार सुबह परिवार को जवान के शहीद होने की सूचना दी थी। पत्नी कोमल और मां गोलो कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता सुखदेव सिंह का कहना है कि मुझे गर्व है कि मेरा जीवन सिंह भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार जीवन सिंह 2016 में राजपूताना राइफल में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 5 साल पहले हुई थी। उसकी 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी 4 साल और छोटी 2 साल की है। जीवन की तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में थी।

पटेल जयंती व हरियाणा दिवस की दी बधाई

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने सभी प्रदेशवासियों को सरदार वल्लभभाई पटेल एवं हरियाणा दिवस की बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न से सम्मानित, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करती हूं। इसी के साथ उन्होंने कृषि, खेल और संस्कृति में रचे बसे हरियाणा के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि संकल्प लें कि हम अपने हरियाणा को उन्नति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, जहाँ हर किसान खुशहाल होगा, हर युवा सशक्त होगा, और हर बेटी सुरक्षित और सम्मानित होगी। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें सादर स्मरण एवं वंदन करती हूं।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static