''वादे से क्यों मुकरे मुख्यमंत्री...'', सांसद वरुण मुलाना का CM सैनी पर निशाना

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:56 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना रविवार को साढोरा की अनाज मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने धान खरीद को लेकर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की। इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था। अब सवाल है कि वे इस वादे से मुकर क्यों गए? क्या उनसे यह घोषणा जबरदस्ती बुलवाई गई थी?

मुलाना ने कहा कि सरकार ने धान खरीद 22 सितंबर से शुरू तो कर दी, लेकिन पोर्टल अभी तक वेरीफाई नहीं किए गए, जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार आढ़तियों की आढ़त काट रही है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय ऐसा नहीं था। 

समय रहते व्यवस्था नहीं की- वरुण मुलाना

सांसद ने यह भी कहा कि धान कटाई के बाद किसान आलू व अन्य फसलें लगाते हैं, मगर उन्हें खाद नहीं मिल रही। समय रहते इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई, इसका जवाब सरकार को देना होगा। सांसद वरुण मुलाना के साथ कांग्रेस के साढोरा से विधायक रेणु बाला समेत कई नेता मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static