रिश्वत मामले में नगर निगम का क्लर्क गिरफ्तार, 6 माह से चल रहा था फरार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 02:17 PM (IST)
सोनीपत : सोनीपत नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी सुधार के नाम पर रिश्वत वसूली का मामला सामने आने के 6 महीने बाद फरार चल रहे क्लर्क हरिओम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है, जिसका वीडियो भी सामने आया था। नगर निगम कमिश्नर ने प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर दिया था। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क की जांच करेगी।
मोहान नगर निवासी विनोद और रोहित के मुताबिक उनकी 211 गज की जमीन की प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़ी हो गई थी। उनकी यह जमीन पड़ोसी की जमीन में दर्शाई जा रही थी। इस समस्या को ठीक कराने के लिए वह करीब 2 महीनों तक नगर निगम के चक्कर लगाते रहे। कई बार कागजों में कमी का बहाना बनाकर उन्हें टाला गया। आखिरकार एक चपरासी के कहने पर वे क्लर्क हरिओम के पास पहुंचे।
आरोप है कि 7 मई को हरिओम ने उन्हें डिप्टी मेयर के दफ्तर में बुलाकर 15 हजार रुपए मांगे और वहीं रकम लेकर जेब में रख ली। शिकायतकर्ता ने पूरी घटना का चोरी-छुपे वीडियो बना लिया, जिसे बाद में निगम कमिश्नर को भेजा गया। खास बात यह है कि जिस काम के लिए 2 महीने से परेशान किया जा रहा था, वह रिश्वत मिलते ही एक दिन में पूरा हो गया।
बता दें कि प्रॉपर्टी आईडी में सुधार पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसके लिए निगम की ओर से हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। नियमों के अनुसार किसी भी आपत्ति का निपटारा 2 से 15 दिनों में किया जाता है और ये सेवाएं मुफ्त हैं। इसके बावजूद लोगों को अनावश्यक अड़चनें डालकर भ्रष्टाचार के लिए मजबूर किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)