बहादुरगढ़ में कई अवैध कब्जे को नगर निगम ने किया ध्वस्त, RSS नेता के घर पहुंचते ही थम गया ''बुलडोजर''

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 05:15 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): शहर में अवैध कब्जे वाली जमीन पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। इस दौरान आरएसएस के नेता के घर पर बुलडोजर रुक गया। उनके अवैध कब्जे वाली जमीन को ध्वस्त नहीं किया गया। जिसका लोगों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही लोगों ने कहा कि भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आरएसएस नेता सतीश छिकारा ने कहा कि सारा बहादुरगढ़ कब्जा कर रहा है, इसलिए हमने भी कर लिया। सत्ता के नशे में चूर सतीश छिकारा छाती ठोक कर कह रहे हैं कि उन्होंने कब्जा किया है।

PunjabKesari

बता दें कि सेक्टर 6 की पहली पुलिया के साथ लगती सड़क के साथ ट्रिपल सी कॉम्प्लेक्स के नाम से सतीश छिकारा ने मॉल बना रखा है। अपने मॉल के एक तरफ सड़क के साथ सतीश छिकारा ने बड़ा सा लोहे का जीना यानी सीढ़ियां लगाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से खफा एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सतीश छिकारा को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि आपने कब्जा ही क्यों किया। अगर आप अच्छे इंसान थे तो आपने कब्जा नहीं करना चाहिए था। जिसके जवाब में सतीश छिकारा ने बेहद बेशर्मी से कहा कि कब्जा किया, सारा बहादुरगढ़ कर रहा है तो हमने भी किया।

दरअसल हुआ कुछ ऐसा की नगर परिषद का तोड़फोड़ दस्ता अवैध कब्जे हटाने के लिए आया था। सतीश छिकारा के मॉल के साथ बने अवैध कब्जे , लोहे की जीने तो नगर परिषद की जेसीबी ने तोड़ दिए। लेकिन जब बारी सत्ता से जुड़े दबंग नेता सतीश छिकारा के अवैध कब्जे की आई तो नगर परिषद की टीम रूक गई और वापिस जाने लगी, लेकिन तभी बहादुरगढ़ प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आजाद अहलावत मौके पर आ पहुंचे और नगर परिषद के एमई अर्जुन सिंह को जमकर फटकार लगाई और कहा कि सतीश छिकारा के कब्जे को भी हटाओ। अगर उन्हें कब्जा हटाने का टाइम दिया जा रहा है तो उन्हे क्यों नहीं दिया गया। इस दौरान आजाद अहलावत और सतीश छिकारा में भी जमकर बहस हुई।

नगर परिषद के एमई अर्जुन सिंह से जब तोड़फोड़ में भेदभाव की बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोग अवैध जीने के उपर बैठे थे। जिसके कारण कुछ दिक्कत आई है, लेकिन अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में और भी कई जगहों पर अवैध कब्जा हटाया गया है। इस पूरे मामले में सतीश छिकारा मीडिया के सवालों से बचते रहे। मीडिया के सामने अपनी बात रखने की बजाए सतीश छिकारा नगर परिषद के अधिकारियों के सामने अवैध कब्जा बचाने की जुगत भिड़ाते रहे और आखिर में खूब फजीहत के बाद कहा कि वो अपना कब्जा खुद ही हटा लेंगे।

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static