नगर निगम नहीं दे रहा गायों की मौत का सही आंकड़ा, कई अधिकारी साधे हुए है चुप्पी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 01:10 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : गायों की मौत को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। हालांकि पशु चिकित्सकों की टीम गायों की मौत के बाद वहां पर लगातार गायों का चैकअप कर रही है। अभी तक गायों की मौत का कारण पॉलीथिन पेट में होना बताया जा रहा है। लेकिन अभी नगर निगम गौ अभ्यारण्य में गायों की मौत का सही आंकड़ा नहीं दे रहा है। सिर्फ यह बताया जा रहा है कि 30 दिन में 529 गायों की मौत हुई है लेकिन सच्चाई कुछ और ही बताई जा रही है। निगम और प्रशासन के कई अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि गायों की मौत को लेकर कई संगठन शहर में प्रदर्शन कर चुके हैं। यही नहीं इस मुद्दे पर मेयर का पुतला भी फूंका गया था। मंगलवार को भी कुछ संगठनों ने प्रशासन से गायों की मौत से पर्दा उठाने की गुहार लगाते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव ने भी गायों की मौत को लेकर रिपोर्ट मांग रखी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static