Haryana: निगम चुनावों के लिए जल्द राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश करेगा निकाय विभाग

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में अम्बाला, सोनीपत और पंचकूला नगर निगम सहित 7 निकायों में प्रस्तावित चुनावों के लिए शहरी निकाय विभाग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। तीन निगमों में से पंचकूला का कार्यकाल 4 जनवरी को पूरा हो चुका है जबकि सोनीपत नगर निगम का कार्यकाल 12 जनवरी और अम्बाला का कार्यकाल 13 जनवरी को पूरा हो रहा है। इसको देखते हुए अब जल्द ही शहरी निकाय विभाग की ओर से राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश पत्र भेजा जाएगा। हालांकि अभी 22 जनवरी को रोटेशन-ड्रा ऑफ लॉट जारी करने की तैयारी है। इसमें तीनों निगमों के मेयर पद का ड्रा किया जाएगा, जिसमें से एक मेयर पद बी.सी.बी. के लिए आरक्षित किया जाना है। इसके अलावा रेवाड़ी नगर परिषद, धारूहेड़ा, सांपला और उकलाना निकायों में भी वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में 3 नगर निगम सहित 7 निकायों में चुनाव को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने वार्ड बंदी का काम पूरा होने के बाद चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं। सोनीपत, अम्बाला और पंचकूला में वार्डबंदी के साथ ही वार्ड रिजर्वेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। कुछ जगह अभी विवाद की स्थिति है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी समस्याओं का समाधान समय रहते कर लिया जाएगा।

सरकार से हरी झंडी के बाद ही होगा तिथियों का ऐलानः हरियाणा में प्रस्तावित निकाय चुनावों के लिए फिलहाल नायब सैनी सरकार तैयार है। माना जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया फरवरी या मार्च के आखिरी सप्ताह में पूरी की जा सकती है लेकिन फरवरी के आखिरी सप्ताह से स्कूलों में परीक्षाएं शुरू होने और फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक विधानसभा का बजट सत्र होने से चुनावी तिथि आगे-पीछे हो सकती है। फिलहाल राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से चुनावी तिथियों के ऐलान से पहले इन बिंदुओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।

भाजपा ने शुरू की तैयारी, कांग्रेस भी सक्रियः नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पहले से ही तैयारी शुरू कर चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद इन चुनावों को लेकर सक्रिय हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना चुके हैं। भाजपा के पास अभी तीनों निगमों में मेयर की सीटें हैं इसलिए वह किसी भी सूरत में यह सीटें खोना नहीं चाहेगी। वहीं, कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने तीनों नगर निगमों चुनाव को लेकर अपनी एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया है। खास बात यह है कि इन 3 निगमों में से अम्बाला और पंचकूला में कांग्रेस के विधायक हैं, जिनके लिए निगम चुनाव में जीत दर्ज करना प्रतिष्ठा का सवाल रहेगा।

प्रस्तावित निकाय चुनावों के लिए विभागीय तैयारी पूरी : अशोक मीणा
शहरी स्थानीय विभाग के महानिदेशक अशोक मीणा ने बताया कि प्रस्तावित निकाय चुनावों के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विभाग की ओर से जल्द ही इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग को दे दी जाएगी। जिसके बाद आयोग के ऊपर निर्भर करेगा कि उनकी ओर से कब चुनाव का ऐलान किया जाता है। विभाग से सिफारिश आने के बाद ही होगा तिथियों का ऐलान कल्याण हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त देवेंद्र कल्याण ने कहा कि प्रस्तावित निकाय चुनावों के लिए शहरी निकाय विभाग से तैयारियों का पूर्ण ब्यौरा आने के बाद ही चुनाव आयोग की ओर से तैयारी शुरू की जाएगी। विभाग से सिफारिश आने के बाद चुनाव के लिए एक निर्धारित समय होता है उसके तहत ही चुनावी तिथियों की घोषणा की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static