रिश्वत मामले में नगरपालिका का पटवारी गिरफ्तार, ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला राज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 08:05 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के खरखौदा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नगरपालिका में तैनात एक पटवारी को रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है। पटवारी पर आरोपी है कि उसने अवैध निर्माण का हवाला देकर एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जांच करते हुए बुधवार को नगरपालिका परिसर से आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

खरखौदा क्षेत्र के गांव बरोणा के रहने वाले शिकायतकर्ता शीलकराम ने ACB को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सांपला-रोहतक बाईपास पर अपने 280 गज के प्लॉट पर 2 कमरे बनवाए थे और चारदीवारी करवाई थी। उनका आरोप है कि इसी निर्माण को लेकर पटवारी फूल कंवार ने उसे गिराने की धमकी दी। फिर कमरे नहीं तोड़ने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की।

पीड़ित ने बातचीत की पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली और उसे विजिलेंस विभाग को सौंप दिया। ऑडियो की प्राथमिक जांच के बाद रोहतक एसीबी में 5 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी इंस्पेक्टर जगजीत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। टीम ने स्पष्ट किया कि मामले में सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static