Murder In Karnal: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, डीजे पर नाच रहे युवक की चाकू मारकर हत्या

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 02:53 PM (IST)

करनालः जिले के ढाकवाला गुजरान गांव में एक शादी समारोह के दौरान 18 वर्षीय युवक को डीजे पर नाचते हुए बुलाकर चाकू मार दिए गए। इस घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक परिजनों का बयान

परिजनों ने कहा कि उनके बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था। डीजे पर नाचते समय उसे जबरदस्ती वहां से खींचकर चाकू से हमला किया गया। युवक को गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने गांव के कुछ युवकों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस और जांच अधिकारी का बयान

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी तरसेम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली थी कि शादी में एक युवक को चाकू से घायल किया गया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों ने कुछ नाम आरोपितों के रूप में बताए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static