Bahadurgarh: घर से दूध लेने के लिए निकला युवक नहीं लौटा घर, फिर परिजनों को मिली सूचना, उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 09:55 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजधार हथियार से वार के कई निशान मौजूद हैं। युवक का शव लहूलुहान अवस्था में शहर के भगत सिंह पार्क में पड़ा हुआ मिला। सुबह के समय पार्क में घूमने के लिए आए लोगों ने पार्क में युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
मृतक की पहचान दयानंद नगर निवासी 19 वर्षीय यन्शु के रूप में हुई है। यन्शु के पिता दीपक ने बताया कि वह कल रात के समय घर से दूध लेने के लिए निकला था और वापस घर नहीं आया। यन्शु के घर नहीं आने पर उसके माता-पिता ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर यन्शु को ढूंढने का खूब प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। सुबह के समय उसका शव लहूलुहान अवस्था में भगत सिंह पार्क में पड़ा हुआ मिला। बहादुरगढ़ के एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। यन्शु जिन दोस्तों से शाम के समय मिला था, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही है। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी इस सम्बंध में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)