मुर्रा भैंस ने पाया प्रथम स्थान, प्रतिदिन के हिसाब से देती है 25.571 कि.ग्रा. दूध
punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 11:37 AM (IST)

कैथल: राकेश पुत्र भरत सिंह बैनीवाल राधा स्वामी कालोनी गांव जाखौली जिला कैथल की मुर्रा भैंस ने 25.571 कि.ग्रा. दूध प्रतिदिन के हिसाब से तोलकर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने गत दिवस तरावड़ी जिला करनाल में राकेश बैनीवाल को 30000 नकद राशि व एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिसके लिए उन्होंने इस प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री खट्टर का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी यहां एक प्रैस विज्ञप्ति के द्वारा पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्ड उनकी मुर्रा भैंस ने तीसरे ब्याव में कायम किया है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी भैंस चौथे ब्याव में और ज्यादा दूध निकालकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)