Haryana Crime: जीजा को दिल दे बैठी साली...भाग कर रचाई शादी, यही सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई बहन, दे दी जान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:22 PM (IST)

Jija-Sali Love Story: हरियाणा के दादरी के रुदड़ोल गांव में 28 वर्षीय लक्ष्मी ने कथित तौर पर पति और बहन की धमकियों से आहत होकर सुसाइड कर लिया। महिला ने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा दी। परिजनों ने उसे बाहर निकालकर झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां से चिकित्सकों ने उसे दादरी रेफर किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के पिता के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
इस मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता ताजवीर ने बताया कि उनकी तीन बेटियों में से लक्ष्मी और पूजा की शादी हो चुकी थी, जबकि उनकी तीसरी बेटी किस्तु अविवाहित थी। करीब 15 दिन पहले किस्तु ने लक्ष्मी के पति कुलदीप के साथ भागकर शादी कर ली थी। इस बात की जानकारी मिलने पर लक्ष्मी और ताजवीर ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके कारण लक्ष्मी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
वहीं, ताजवीर ने इस मामले को लेकर बहल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें लक्ष्मी को मंगलवार को पेश होना था। आरोप है कि कुलदीप और किस्तु ने लक्ष्मी को थाने में पेश होने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा, लक्ष्मी की सास बबीता और ससुर अजीत भी इस मामले में शामिल बताए गए हैं। झोझूकलां थाना पुलिस ने ताजवीर के बयान के आधार पर कुलदीप, किस्तु, बबीता और अजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने कहा कि मृतका लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, छोटी बहन किस्तू, ससुर अजीत और सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)