मुस्लिम युवक-हिंदू युवती निकाह मामला: 3 गांवों की पंचायत ने सुनाया बड़ा फैसला, मीडिया-पुलिस को घुसने तक नहीं दिया

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:48 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में मुस्लिम युवक व हिंदू युवती द्वारा निकाह करने के मामले में ग्रामीणों में रोष बरकरार है। रविवार को गांव पातुवास में तीन गांवों खेड़ी सनवाल, महराणा और पातुवास के ग्रामीणों की संयुक्त रूप से पंचायत का आयोजन किया गया। करीब 4 घंटे तक चली पंचायत में मीडिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दूर रखा गया। वहीं निर्णय लिया कि तीनों गांव में युवक शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा। मामले को देखते हुए गांव के आसपास पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि बीते 3 जुलाई को गांव महराणा निवासी करीब 25 वर्षीय शाहीद व गांव की ही हिंदू लड़की प्रीति का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया था। ग्रामीणों को 6 जुलाई को इसकी सूचना मिली तो इसको लेकर रोष जताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई। जिसके बाद से गांव में शाहीद के परिवार के बाहर लगातार पुलिस तैनात है। हालांकि इस मामले में दोनों परिवारों की ओर से लअग-अलग रहने बारे एफिडेविट भी दिया गया। बावजूद इसके तीन गांवों की पंचायत द्वारा फैसले लिए गए हैं। 

PunjabKesari

युवक के परिवार को सामाजिक बहिष्कार

गांव महराणा में हुई पंचायत की अध्यक्षता कपूर सिंह ने की और संचालन अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा द्वारा करवाया गया। अठगामा खाप संयोजक धर्मपाल महराणा व पंचायत प्रतिनिधि मीर सिंह ने बहिष्कार की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लड़की से निकाह करने वाला शाहीद गांव में नहीं आएगा। तीनों गांव में लड़का शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा। लड़का-लड़की के बीच निकाह या शादी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है। बताया कि दोनों बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में एफिडेविट भी दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static