हर हरियाणवी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा नायब का नायाब बजट  : धनखड़

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 07:37 PM (IST)

चंडीगढ़: चंद्र शेखर धरणी): प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का दायित्व संभाल रहे श्री नायब सिंह सैनी  अपने पहले बजट में हर हरियाणवी की आकांक्षाओं पर खरे उतरे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं विधान सभा चुनाव में पार्टी संकल्प पत्र प्रमुख रहे औम प्रकाश धनखड़ ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को बजटीय प्रावधान के साथ पूरा कर रहे हैं।
 

मुख्यमंत्री  ने अपने बजटीय भाषण की शुरुआत में ही कहा कि हमने कुल 217 वादे किए थे । इनमें  में से 19 वादे पूरे  कर दिए हैं, 14 पर कार्य चल रहा है  और 90 वादों के लिए इस बजट में  प्रावधान कर दिया। महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान बजट किया है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय  बिना बजट का हिसाब किताब  लगाए खटाखट वाली घोषणा करती है। भाजपा की यही विशेषता है कि हम जो कहते हैं,  वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी जी के कुशल और सशक्त नेतृत्व की यही पहचान है जो बोला वो पूरा किया।


धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में नवाचार, तकनीक, रोजगार और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से भविष्य की जरूरतों को आधार मानकर बजटीय प्रावधान किए हैं । खेती- किसानी, खेल- खिलाड़ी,  पशुपालन, बागवानी, शिक्षा, मेडिकल और तकनीकी उच्च शिक्षा आदि पर फोकस किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि प्राकृतिक और बागवानी की खेती को और ज्यादा प्रोत्साहित करना सराहनीय है। यह बजट सबका साथ,  सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को प्रतिबिंब करता है। यह बजट हरियाणा को प्रगति के आयाम पर लेकर जाएगा। वर्ष 2047 विकसित भारत के सपने को साकार करने में हरियाणा अहम भागीदारी करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static