नायब सैनी ने पंजाब बाढ़ पर भगवंत मान को लिखा पत्र, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 02:31 PM (IST)

डेस्कः पंजाब में लगातार बारिश का कहर जारी है। इसके कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब में आई बाढ़ का दुख जताया है और हर संभंव मदद करने का वादा किया है। इस संदर्भ में सीएम सैनी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है।
पत्र में सीएम सैनी ने लिखा है कि पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति के कारण उत्पन्न कठिनाइयों को जानकर मुझे अत्यंत दुःख हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में हमारे पंजाब के भाई-बहन गहरा कष्ट झेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार और यहाँ की लगभग 2 करोड़ 80 लाख जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ मजबूती से खड़ी है।
सीएम सैनी ने पत्र में कहा है कि यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता, राहत सामग्री, बचाव दल, चिकित्सा सेवा या अन्य संसाधनों की आवश्यकता हो, तो कृपया निःसंकोच मुझे सूचित करें। उन्होंने भरोसा जताया कि हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इस संकट की घड़ी में प्रभावित हर व्यक्ति को शीघ्र राहत मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)