हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू: नायब सैनी की अपराधियों को चेतावनी, 'सुधर जाएं या तो प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो... '
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 03:34 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद CM सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में पदभार संभाला। पहले फैसले में CM सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी। भविष्य में यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिर सीएम ने सभी मंत्रियों के साथ जाकर उन्हें जॉइनिंग कराई।
इसके बाद सीएम ने कैबिनेट की पहली मीटिंग की। इसके बाद सीएम सैनी ने कहा कि ये हमारी पहली कैबिनेट की बैठक थी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हमारी कैबिनेट ने सम्मान किया है, जो एससी में वर्गीकरण का मामला था, हमारी कैबिनेट ने उसे आज से ही लागू करने का फैसला लिया है।
कैबिनेट मीटिंग के बाद CM नायब सैनी की 5 अहम बातें
1. किसानों की फसल का एक-एक दाना MSP पर खरीदेंगे
2. बिना पर्ची-खर्ची नौकरी मेरी जिम्मेदारी, मेरे साथ युवाओं ने जॉइन किया
3. कांग्रेस के लिए नौकरी बिजनेस, अपना लाभ देखते हैं
4. अपराधी प्रदेश छोड़ दें वर्ना सुधार देंगे
5. पहले से चल रहीं योजनाएं नॉन स्टॉप जारी रहेंगी
मंत्री कमरा नंबर
अनिल विज 32
कृष्ण लाल पंवार 34
महिपाल ढांडा 42
राव नरबीर सिंह 39
विपुल गोयल 49
श्याम सिंह राणा 47
रणबीर गंगवा 43
कृष्ण कुमार बेदी 24
श्रुति चौधरी 31
आरती राव 43
राजेश नागर 30
डॉ. अरविंद शर्मा 40
गौरव गौतम 47
विधानसभा सत्र की तारीख 1-2 दिन में तय होगी
विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर CM सैनी ने कहा कि कैबिनेट में इसको लेकर चर्चा हुई है। 1-2 दिन में तारीख तय की जाएगी। अभी त्योहार है, उसके बाद ही बुलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि वे प्रदेश छोड़ दें वर्ना सुधार देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)