नैना चौटाला ने ‘आप’ से गठबंधन की बात बताया गड़े मुर्दे उखाड़ना

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 06:29 PM (IST)

गोहाना(सुनिल जिंदल): गोहाना में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के नैना चौटाला ने कहा कि आप से गठबंधन की बातें पूरानी हो चुकी हैं और ऐसी बात करना गड़े मुर्दे उखाड़ने वाली बातें जैसा है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को सता में लाने के लिए महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा था और भाजपा को उखाडऩे का काम भी महिलायें ही करेगी। इसलिए उनकी पार्टी ज्यादातर महिलाओं को टिकट देकर मैदान में उतारा जाएगा।

जिनके पिछे महिलाएं घर से बाहर निकलकर भाजपा के खिलाफ और जजपा के पक्ष में मतदान करके भाजपा को सत्ता से बाहर निकालने का काम करेगी और संसद में पहुंचकर आमजन की आवाज संसद में उठाऐंगी। वहीं नैना चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में जो जूमले और झूठे वादे किए थे। वहीं उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस मुक्त भारत कहने और चौकीदार बनने के मुदे से लोगों को बहकाया नहीं जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static