हरियाणा के इस गांव से चौथा जवान शहीद, 13 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:36 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के नारनौल में सोमवार को सीआरपीएफ के जवान महावीर पंचतत्व में विलीन हो गए। 13 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले जब पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उनकी मां और पत्नी बेसुध हो गईं।
बता दें 45 वर्षीय महावीर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से शहीद हुए थे। उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे उन्हें महावीर के शहीद होने की खबर मिली थी। वह 5 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे।
इसके बाद सोमवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव गोद में पहुंची। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। इस दौरान मां ने बेटे से लिपटने की कोशिश की। लोगों ने उन्हें संभाला। बाद में बेसुध हो गईं। घर में परिवार वालों के अंतिम दर्शन करने के बाद पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके 13 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
2004 में जॉइन की थी CRPF
महावीर डेढ़ साल से सीआरपीएफ की 25 बटालियन में श्रीनगर में तैनात थे। इससे पहले वह गुजरात के गांधीनगर में तैनात रहे। उन्होंने 2004 में CRPF जॉइन की थी। वह 3 बच्चों के पिता थे। सबसे बड़ी बेटी संजना (18) फर्स्ट ईयर. बेटी तमन्ना (16) बारहवीं कक्षा और बेटा पारस (13) नौवीं कक्षा में पढ़ता है। महावीर सिंह की पत्नी ममता गृहिणी हैं। अंतिम संस्कार में नांगल चौधरी से MLA मंजू चौधरी, पूर्व पार्षद विनोद यादव, सरपंच प्रतिनिधि हरिओम यादव औक गहली पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार भी पहुंचे।
गांव से 3 जवान हो चुके शहीदः सरपंच
गांव के सरपंच हरिओम ने कहा कि गांव के युवाओं में देश की सेवा करने का बहुत जज्बा है। महेंद्रगढ़ जिला में हर गांव में 10 से अधिक सैनिक हैं। शहीद महावीर के गांव से 3 जवान शहीद हो चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)