नेहा हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, हत्यारा पति किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:07 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : नेहा हत्याकांड मामले में सीआईए स्टाफ नरवाना ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में फरार चल रहा हत्यारा पति सीआईए टीम के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।
बता दें 5 और 6 अप्रैल को इंद्रा कॉलोनी नरवाना में आरोपी सूरज पुत्र प्रेम ने पत्नी के चरित्र संदेह को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपनी पत्नी के सिर में कुण्डी मारकर हत्या कर दी थी। पत्नी की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने आरोपी की तलाश के लिए सीआईए प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
आरोपी नेहा की हत्या के बाद बाइक पर पंजाब के खनौरी की तरफ जाता दिखाई दिया। सीआईए टीम आरोपी को खनौरी एरिया में तलाश करती रही, लेकिन आरोपी खनौरी से भी फरार हो गया। सीआईए टीम को बीते दिन खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी सूरज अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया। जैसे ही आरोपी नरवाना में दाखिल हुआ सीआईए टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)