नरवाना सेवा समिति प्रतिदिन वितरण कर रही राशन, लोगों को जागरूक भी कर रही

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 06:06 PM (IST)

नरवाना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिन परिवारों का पालन पोषण हर रोज दिहाड़ी करके चलता था, वे परिवार भूखे ना सोएं, इसी उद्देश्य को लक्ष्य बनाकर नरवाना एसडीएम जयदीप के निर्देश पर अग्रवाल धर्मशाला में बैठक हुई, जिसमें शहर की सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया। सभी धार्मिक सामाजिक व अन्य संस्थाओं को मिलाकर एक संस्था का गठन नरवाना सेवा समिति के नाम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रवीण मित्तल को सौंपी गई। 

बैठक में अलग अलग समूह में पब्लिक डिस्टेंस रखते हुए कच्चा राशन व पका हुआ भोजन संपूर्ण नरवाना शहर में लॉकडाउन दौरान जरूरतमंदों को वितरण करने का निर्णय लिया गया। समिति के सभी सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं और वार्ड वाइज सर्वे करके लिस्ट के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करना शुरू किया गया है, जो लगातार जारी है। संस्था द्वारा प्रत्येक मेंबर की समय-समय पर स्क्रीनिंग भी करवाई जाती है। 

PunjabKesari, Haryana

समिति के लोग: अध्यक्ष-प्रवीण मित्तल (प्रधान-श्री वैष्णो दुर्गा जागरण मंडल) अनिल जिंदल, सुंदर बता, अनिल गर्ग, अंकित सिंगला, संदीप मित्तल, गौरव गर्ग, सुरेंद्र गोयल, धर्मवीर, सुनील, अमित गोयल, प्रवीण गोयल, दीपक सिंगला, रमेश वत्स, रमेश वर्मा, संजय चौधरी, अभिषेक गर्ग, धर्मपाल गर्ग, सुमित शर्मा, विनोद मंगला, कुलदीप जैन, विक्की, दीपक मित्तल, देवीदयाल, अमित वर्मा, गौरवदीप, हंसराज समैन वाले, कैलाश सिंगला, भारत भूषण गर्ग, सुरेश पप्पू, जयदेव बंसल, लक्ष्मण शर्मा, महेश गुप्ता दीपक गर्ग, यतिन गर्ग, मुकेश मित्तल,महेंद्र गर्ग, शिवम गर्ग, सुशील कुमार गर्ग, देवेंद्र गोयल, आदि हैं।

ये संस्थाएं कर रही सहयोग: श्री वैष्णो दुर्गा जागरण मंडल(रज़ि0) नरवाना, बाबा गैबी साहब समिति नरवाना,श्री संगमेश्वर महादेव संघ (रज़ि0) नरवाना,श्री श्यामा श्याम दीवाने (रज़ि0) नरवाना, श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति नरवाना , नर नारायण सेवा संस्थान, रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, शिव कावड समिति,श्री श्याम गौ सेवा समितिरम (रज़ि0) नरवाना, प्रभू कृपा सेवा समिति, ज्योतिवंदन फाउंडेशन, सत्संग भवन, संत निरंकारी सेवा समिति, सेवा भारती व श्री श्याम प्रेम मंडल, मां भगवती जागरण मंडल (शनि मंदिर), दुर्गा जागरण मंडल, निरंकारी सत्संग मिशन, स्त्री सत्संग भवन आदि सभी संगठन मिलकर निरंतर जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static