National Master Athletics: 62 वर्षीय जयकुमार ने जीते 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांस्य

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:41 AM (IST)

हिसार: धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में नेशनल मास्टर एथलेटिक्स गेम्स-2025 का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर-21 निवासी 62 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व भूतपूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल सहित 6 पदक अपने नाम किए।

शर्मा ने 800 मीटर दौड़ व 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किए। वहीं 100 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़ व 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस तीनों में सिल्वर मेडल व और एक रिले रेस में ब्रांज मेडल अपने नाम किए। जयकुमार शर्मा अब तक 120 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं। मूलरूप से दादरी जिले के सांवड़ निवासी जयकुमार शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय पारिवारिक सहयोग को दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static