Haryana: हांसी में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, 2 बेटियों के सिर से उठा मां-बाप का साया
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 12:20 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। दंपती की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को महिला का शव जमीन पर, जबकि युवक का शव फंदे पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि इन दोनों की 6 साल पहले शादी हुई थी। मृतक राकेश कुमार हांसी शहर में एक फैक्ट्री में काम करता था। दोनों पति-पत्नी की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इनकी दो लड़कियां हैं, जिनके सिर से अब मां-बाप का साया उठ चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)