Haryana में इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, 308 करोड़ की लागत से बनेगा नेशनल हाईवे इंटरचेंज

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:43 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार ने राज्य के विकास को नई गति देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। चंडीगढ़ सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रेवाड़ी एम्स (AIIMS Rewari) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंज़ूरी दी गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।
 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एम्स रेवाड़ी को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की लागत से फुल ट्रंपेट इंटरचेंज (Full Trumpet Interchange) बनाया जाएगा। इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अंडरपास में जलभराव से मरीजों को काफी परेशानी होती है, ऐसे में यह नया इंटरचेंज आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएगा।

एम्स निदेशक डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि इस इंटरचेंज का प्रावधान पहले से ही हरियाणा सरकार और एम्स के बीच हुए प्रारंभिक समझौते में शामिल था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि एम्स परिसर में बिजली और पेयजल आपूर्ति के लिए 22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके तहत 11 केवी का अलग बिजली फीडर और नहरी जल आपूर्ति लाइन स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृति प्रक्रियाओं को एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए ताकि निर्माण कार्य तुरंत शुरू हो सके। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से जल्द ही एम्स रेवाड़ी की ओपीडी (OPD) शुरू होने जा रही है। इससे दक्षिण हरियाणा के लाखों लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

क्या होता है फुल ट्रंपेट इंटरचेंज?

फुल ट्रंपेट इंटरचेंज एक विशेष T-जंक्शन संरचना होती है, जो एक मुख्य राजमार्ग को दूसरे राजमार्ग से जोड़ती है। इसका आकार संगीत वाद्य ‘तुरही’ (Trumpet) जैसा होता है। यह डिजाइन वाहनों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करता है और यातायात जाम की समस्या को समाप्त करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static