Faridabad: नेशनल लेवल शूटर का फाइव स्टार होटल में यौन उत्पीडन, कोच निलंबित
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:01 AM (IST)
फरीदाबाद : सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में 17 साल की नेशनल लैवल शूटिंग खिलाड़ी से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना 16 दिसम्बर की है। खिलाड़ी करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थी। पीड़िता के कोच ने उसे बहाने से पास के होटल में बुलाया और कमरे में गलत हरकत की। इस बारे किसी को बताने पर करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी। वारदात के बाद से पीड़िता काफी डर गई और डिप्रैशन में चली गई। वारदात के करीब 21 दिन बाद उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। पीड़िता अपनी मां के साथ एन.आई.टी. महिला थाना पहुंची और आरोपी कोच के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी अंकुश भारद्वाज को सस्पैंड कर दिया है। महिला आयोग भी मामले की जांच कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया वह साल 2017 से शूटिंग गेम कर रही है। अगस्त 2025 में माता-पिता ने उसके लिए भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज को ट्रेनिंग के लिए चुना। अंकुश उसे शूटिंग ट्रेनिंग के लिए मोहाली, पटियाला, देहरादून तथा कभी दिल्ली बुलाते थे।
16 दिसम्बर को उसका डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में मैच था। मैच खत्म होने के बाद जब वह घर जाने लगी तो कोच अंकुश ने कहा मैच डिस्कस करना जरूर है, इसलिए आप कुछ देर तक रुक जाओ कोच अंकुश ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे ताज होटल की लॉबी में बुलाया। वह होटल की लॉबी में पहुंची। अंकुश उसे अपने कमरे में ले गया। वहां पर कोच ने उसका जबरदस्ती यौन उत्पीड़न किया। आरोप ने कहा अगर किसी को यह बात बताई तो उसका करियर बर्बाद कर दूंगा। नाबालिग शूटर के साथ वारदात वाले दिन 16 दिसम्बर को ही एक और खिलाड़ के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पीड़ित भिवानी की रहने वाली है और फरीदाबाद में शूटिंग में हिस्सा लेने आई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)