नेशनल शूटिंग खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:32 PM (IST)
चरखी दादरी : हरियाणा के दादरी जिले के गांव मैहड़ा निवासी और नेशनल शूटिंग खिलाड़ी विशाल (24) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई नृपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार रात उस समय हुआ जब दोनों खेत से बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में मैहड़ा और बिरही कलां के बीच माइनर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण टक्कर में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नृपेंद्र को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। सूचना मिलते ही झोझू कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को दादरी सिविल अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता कुलदीप सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)