संविधान दिवस पर देशव्यापी प्रस्तावना मैराथन होगा आज, पंचायती राज प्रतिनिधि करेंगे प्रस्तावना का पाठ
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:38 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी ) : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की पहल पर इस बार संविधान दिवस देशभर में संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को “प्रीएम्बल मैराथन” या “प्रस्तावना मैराथन” नाम दिया गया है।हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों में होने वाले संविधान की प्रस्तावना के पाठ की निरंतर लाइव स्ट्रीमिंग किए जाने की योजना मंत्रालय द्वारा राज्यों के पंचायती राज विभागों के सहयोग से बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में सभी जिला-स्तर पर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र एवं पंचायत लर्निंग सेंटर पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा अन्य नागरिकों को साथ लेकर यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हरियाणा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिरसा में आयोजित किया जाएगा, जिसे राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, नीलोखेड़ी द्वारा हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से संचालित किया जाएगा। सिरसा से हरियाणा के कुछ निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय लाइव स्ट्रीम का हिस्सा बन कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। इसी क्रम में कुछ नागरिक संविधान में प्रदत्त अधिकारों के कारण उनके जीवन में आए सुखद बदलावों का विवरण देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)