Naveen Jaihind ने इन 8 विधायकों से मांगे 1 करो़ड़ रूपए, जानिए क्यों ?

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 09:23 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिाया) :  गत शनिवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद जींद पहुंचे और एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा ब्राह्मण विधायकों के लिए बनाए जा रहे ब्राह्मण ससद समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जींद में ब्राह्मण समाज द्वारा मनाए जा रहे ब्राह्मण संसद समारोह बारे सुनने में आया है ।

ब्राह्मण विधायक रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पहरावर की जमीन पर संस्था द्वारा बनाए जा रहे भगवान परशुराम मंदिर , स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए एक एक करोड़ रु देने का ऐलान कर रहे है जो कि दो साल पहले हरियाणा की 36 बिरादरी ने मिलकर सरकार से फरसे के दम पर ली थी वहीं जयहिंद ने बताया कि ब्राह्मण संसद में गौड़ ब्राह्मण संस्था के चुनाव को लेकर भी चर्चा होने जा रही है।

जयहिंद ने रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पहरावर जमीन पर बनाए जा रहे भगवान परशुराम मंदिर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए ब्राह्मण समाज के विधायको द्वारा एक एक करोड़ रु देने की बात सुनना ब्राह्मण समाज के लिए सराहनीय है वहीं जयहिंद ने ब्राह्मण समाज के सबसे बुजुर्ग विधायक दादा राम कुमार गौतम को भी कुछ बड़ा पद देने बारे सरकार से अपील की ताकि बुजुर्ग ब्राह्मण का मान सम्मान बना रहे 

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने बताया कि हरियाणा में वर्तमान में ब्राह्मण समाज के 8 विधायक हैं और एक एक विधायक अगर एक करोड़ रु दे रहा हैं तो लगभग 8 करोड़ रु बन जाएगा जिससे पहरवार स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था पर 36 बिरादरी के शिक्षा और इलाज के लिए काम शुरू हो जाएगा जयहिंद ने बताया कि अब देखने वाली बात हैं कि हरियाणा में 8 ब्राह्मण विधायक में 2 कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद कितने डीसी, एसपी, वीसी या फिर बड़े बड़े पदों पर समाज को प्रतिनियुक्ति होती है

वही हरियाणा में पिछले दिनों लगभग 25 हजार बेरोजगारों की लिस्ट लगाई गई 25 हजार बेरोजगारों की नौकरियों के मामले को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने काफी सड़क पर संघर्ष किया और कहा कि 25 हजार बेरोजगार द्वारा जो पहले ग्रुप डी  में चयनित हो चुके थे और अब ग्रुप सी की नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं सरकार को जल्द से जल्द ग्रुप डी भर्ती की वेटिंग लिस्ट लगानी चाहिए ताकि हरियाणा के बेरोजगारों की काली दिवाली ना बने उनके घर भी रोशनी हो

 

जयहिंद ने हरियाणा में पराली जलाने के चलते किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमों को सरकार द्वारा किसानों पर नाइंसाफी बताया क्योंकि आज तक कोई भी ये  सिद्ध नहीं कर पाया कि प्रदूषण पराली जलाने से हो रहा है इसके लिए किसानों को दोष नहीं देना चाहिए। जयहिंद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष को सामने आकर जनता के मुद्दे उठाने चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें वोट दी है और उनके 37 विधायक बने है जबकि जयहिंद ना सत्ता पक्ष है ना ही विपक्ष, फिर भी जनता के मुद्दो को लेकर केस भुगत रहा है जबकि जयहिंद तो 25 हजार बेरोजगारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर चुका है ।

अब विपक्ष को बेरोजगारों की आवाज उठानी चाहिए विपक्ष को मुर्दा बनकर नहीं रहना चाहिए भी जयहिंद ने सरकार को 100 दिन का समय देते हुए कहा कि सरकार अभी हनीमून पर है अगर विपक्ष जनता के मुद्दे नहीं उठाएगा तो फिर जयहिंद जनता के मुद्दो को लेकर सड़क पर ही दिखाई देगा। किसानों को खाद ना मिलने पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की भी जयहिंद ने निंदा की और किसानों के लिए खाद का प्रबंध करने बारे सरकार से अपील की

जयहिंद ने हरियाणा की राजनीति में चल रहे परिवारवाद पर भी तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा चंद परिवारों का गुलाम है, जिसके कारण हरियाणा की राजनीति चंद परिवारों के इर्द गिर्द घूमती है जो गलत परम्परा हैं दूसरे लोगों को भी राजनीति में आगे आना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static