सिर मुंडवाकर बाजार लाई पुलिस, आरोपी ने माफी मांगी, कहा- मैंने तो कर दिया, तुम ऐसा न करना

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 11:48 AM (IST)

जींद: जैन की दुकान एसजी फैशन पर रविवार को पर्ची देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने व गोली चलाने की वारदात हुई थी। मामले में शामिल दूसरे आरोपी गौरव उर्फ बच्ची को गुरुवार को थाने से पैदल गंजा करके और चप्पलों में लाया गया और निशानदेही करवाई गई। फिर बीच बाजार में शहर के सेंटर अपोलो चौक पर लाकर कुछ देर के लिए खड़ा कर दिया। आरोपी ने बाजार में दुकानदारों के आगे माफी मांगी और कहा है कि मैंने तो कर दिया यह काम, तुम मत करना। फिर नरवाना पुलिस यहां से उसे वापस ले गई।

वारदात में गौरव उर्फ बच्ची ने मुख्य आरोपी अनूप बेलरखा का साथ दिया था। बच्ची आरोपी अनूप को बाइक पर बैठकर घटना स्थल से एक कदम की दूरी पर गली में लाया था। जब तक बाइक को बंद नहीं रखा, तब तक अनूप ने वारदात को अंजाम नहीं दे दिया। काम पूरा किया तो तुरंत प्रभाव अनूप को बैठाकर फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static