राज्यसभा के चुनावी मैदान में नवीन जयहिंद ने ठोकी ताल, बोले- हार जीत मैटर नहीं करती...योद्धा का काम युद्ध लड़ना

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 06:44 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): जय हिंद सेना के प्रमुख व आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद ने हरियाणा राज्य सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जय हिंद यह दावेदारी विपक्ष के दम पर ठोकी है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से समर्थन देने की अपील की है। उनका कहना है कि मौजूदा भाजपा सरकार के विरुद्ध सड़क पर उन्होंने ही आम जनता की लड़ाई लड़ी है। विपक्ष किसी भी मुद्दे पर सड़क पर दिखाई नहीं दिया। उन्हीं आम लोगों ने राज्यसभा चुनाव लड़ने का आह्वान किया है। इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

जय हिंद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और सभी निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही यह कह चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी के पास नंबर नहीं है। इसलिए वे राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे। वहीं अन्य विपक्षी दल एक दूसरे पर राज्यसभा का प्रत्याशी उतारने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में नवीन जयहिंद को अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने का मौका मिल गया।  उनका कहना है कि हार जीत उनके लिए मायने नहीं रखती है, योद्धा का काम युद्ध लड़ना होता है।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static