Haryana Election: अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल, किया मतदान
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 10:31 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान जारी। सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लग गई। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला और कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा समेत सभी बड़े नेताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया।
वहीं कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है। विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)