अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे नवीन जिंदल, बोले- 23 जनवरी को फ्लैग-डे के रूप में मनाने की करेंगे सिफारिश

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्रः सांसद नवीन जिंदल अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान नवीन जिंदल ने नगाड़ा बजाया और कलाकारों से मुलाकात की। इसके बाद सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि  2030 तक कुरुक्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा लक्ष्य है, जिसमें हर व्यक्ति खुशहाल जीवन जीए और लोगों की आय में वृद्धि हो।

नवीन जिंदल ने कहा कि 23 जनवरी को फ्लैग डे के रूप में बनाने की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी 2004 को हमें तिरंगा लहराने का हक मिला था और हम सरकार से सिफारिश करेंगे कि इस दिन को फ्लैग डे के रूम में मनाया जाए। 

इसके साथ सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र मैं कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसको लेकर हमने नवीन छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसमें हम जरूर बन छात्रों की पढ़ाई में मदद करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static